15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिनपास में होगी शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति, अधिसूचना जारी

स्वास्थ्य विभाग ने रिनपास का शिक्षा संवर्ग (नियुक्ति एवं प्रोन्नति सेवाशर्त ) नियामावली-2020 अधिसूचित कर दिया है. इससे रिनपास में शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है

रांची : स्वास्थ्य विभाग ने रिनपास का शिक्षा संवर्ग (नियुक्ति एवं प्रोन्नति सेवाशर्त ) नियामावली-2020 अधिसूचित कर दिया है. इससे रिनपास में शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. नियमावली में स्थायी और टेन्योर पदों का जिक्र भी किया गया है. शैक्षणिक संवर्ग को तीन ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए का पद स्थायी प्रकृति का होगा. वहीं ग्रुप बी और सी टेन्योर पद होगा. ग्रुप-ए के पदों पर नियुक्ति प्रबंधकारिणी समिति कर सकेगी. जबकि, टेन्योर पद पर कर्मियों को निदेशक रख सकेंगे.

ग्रुप-ए पर नियुक्त अधिकारी राज्य सरकार के कर्मी माने जायेंगे. इन पर राज्य सरकार का नियंत्रण होगा. संस्थान में पूर्व में डीपीएम और एमडी इन साइकेट्री के कोर्स का संचालन हो रहा था. पर फैकल्टी की बहाली नहीं होने के कारण यह कोर्स बंद हो गया. यहां के कोर्स को रांची विवि से मान्यता मिली हुई थी. फैकल्टी नहीं होने के कारण एमसीआइ और रांची विवि ने भी मान्यता देने से इनकार कर दिया था.

इन पदों पर नियुक्ति : साइकेट्री, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, रेडियोलॉजी, क्लिीनिकल साइकोलॉजी, साइकेट्रिक सोशल वर्कर, साइकेट्रिक नर्सिंग, बायोस्टेटिक्स एवं स्टेटिक्स.

निदेशक का पद प्रशासनिक होगा : निदेशक का पद प्रशासनिक होगा. इस पर नियुक्ति या प्रभार स्वास्थ्य विभाग कर सकेगा. उप निदेशक (प्रशासन) के पद पर पदस्थापन या प्रतिनियुक्ति होगी.

कुल पद के 44 फीसदी होंगे सहायक प्राध्यापक : विभाग ने तय किया है कि कुल स्वीकृत शैक्षणिक बल का 44 फीसदी पद सहायक प्राध्यापकों के लिए होगा. इनका ग्रेड पे 6600 होगा. 30 फीसदी सह प्राध्यापक होंगे. इनका ग्रेड पे 7600 होगा. प्राध्यापक या अपर प्राध्यापक का 26 फीसदी पद होगा. इसका ग्रेड पे 8700 होगा. इसके अतिरिक्त चिकित्सा उपाधीक्षक का एक पद होगा. यह सह प्राध्यापक स्तर का होगा. चिकित्सा अधीक्षक का भी एक पद होगा, जो प्राध्यापक के स्तर का होगा.

टेन्योर पद में होंगे रिसर्च अफिसर : रिसर्च ऑफिसर (नन मेडिकल और मेडिकल) में अधिकारी, संविदा पर रखे जायेंगे. इसके लिए राशि, वित्त विभाग के समय-समय पर निकलने वाले संकल्प के आधार पर तय होगी. नर्सिंग ट्यूटर के साथ भी यही स्थिति लागू होगी. सीनियर रेजीटेंड का भी टेन्योर पद होगा. इसके लिए अभी 60 हजार रुपये प्रतिमाह देय है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें