Ranchi news : उच्च तकनीकी शिक्षा निदेशालय में होगी दो उपनिदेशक व चार सहायक निदेशक की नियुक्ति

इनकी नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति तीन वर्ष के लिए की जायेगी. योग्य अभ्यर्थियों से 28 फरवरी (शाम छह बजे) तक आवेदन मांगे गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 6:45 PM

रांची. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत उच्च तकनीकी शिक्षा निदेशालय में दो उपनिदेशक व चार सहायक निदेशक की नियुक्ति होगी. इनकी नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति तीन वर्ष के लिए की जायेगी. योग्य अभ्यर्थियों से 28 फरवरी (शाम छह बजे) तक आवेदन मांगे गये हैं. नियुक्ति झारखंड तकनीकी शिक्षा सेवा नियमावली-2024 के तहत होगी. उपनिदेशक के दो पद के लिए इंट्री वेतन 131400 रुपये लेवल 13 ए के तहत मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर या राज्य पॉलिटेक्निक संस्थान में विभागाध्यक्ष/व्याख्याता स्तर के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की उम्र सीमा आवेदन करने की अंतिम तिथि तक 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

पूर्व में भी मांगा गया था आवेदन

इसी प्रकार सहायक निदेशक के चार पद के लिए इंट्री वेतन 68900 रुपये लेवल 11 के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर या राजकीय पॉलिटेक्निक के व्याख्याता स्तर के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की उम्र सीमा आवेदन करने की अंतिम तिथि तक 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. विभाग ने इससे पूर्व भी योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा था. जारी अधिसूचना के मुताबिक, पूर्व में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. आवेदक योग्यता के आधार पर किसी एक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से भेजा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version