14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1300 प्लस टू शिक्षकों की इसी माह के अंत तक मिलेगा नियुक्ति पत्र

राज्य के प्लस टू स्कूलों में 1300 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इन्हें इसी माह के अंत तक नियुक्ति पत्र मिलेगा. राज्य में 3120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया वर्ष 2022 से चल रही है. इसके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा ली गयी थी.

प्रमुख

संवाददाता(रांची).

राज्य के प्लस टू स्कूलों में 1300 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इन्हें इसी माह के अंत तक नियुक्ति पत्र मिलेगा. राज्य में 3120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया वर्ष 2022 से चल रही है. इसके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा ली गयी थी. इनमें से लगभग एक हजार शिक्षकों को इस वर्ष मार्च में नियुक्ति पत्र दिया गया था. आदर्श चुनाव आचार संहिता के कारण लगभग तीन महीने से नियुक्ति प्रक्रिया बाधित थी. आचार संहिता समाप्त होने के बाद अब नियुक्ति प्रक्रिया दोबारा शुरू की गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. अब झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने लगभग 1300 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग जानकारी दी है. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस सप्ताह के अंत तक शिक्षा विभाग को नियुक्ति की अनुशंसा उपलब्ध करा दी जायेगी. अगले सप्ताह विभाग के स्तर से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद इस माह के अंत तक नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. लगभग शेष 700 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र अगले चरण में दिया जायेगा.

11 विषय में नियुक्ति के लिए हुई थी परीक्षा :

प्लस टू स्कूलों में 11 विषय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी. इनमें से भूगोल, रसायन विज्ञान, भौतिकी व जीव विज्ञान विषय में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. अब दूसरे चरण में हिंदी, संस्कृत, वाणिज्य, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र व गणित विषय में शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. कुल 3120 में से 1391 पद चार विषय में हैं. भौतिकी में 395, गणित में 343, रसायन में 342 व अंग्रेजी में 311 पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी थी.

जब भी हुई नियुक्ति, रिक्त रह गये पद :

राज्य में प्लस टू हाइस्कूल में जब भी शिक्षकों की नियुक्ति हुई, पद रिक्त रह गये. वर्ष 2012 में 230 प्लस टू हाइस्कूलों में 1840 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी. इसमें 607 पद रिक्त रह गये. इसके बाद 280 प्लस टू स्कूल में 3080 शिक्षकों व 171 प्लस टू स्कूल में 513 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी. इनमें 3080 में से लगभग एक हजार एवं 513 में से 200 पद रिक्त रह गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें