22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक के छात्रों के लिए झारखंड सरकार अप्रेंटिसशिप की कराएगी व्यवस्था, मिलेगा इतना स्टाइपेंड

झारखंड के इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के सरकार अप्रेंटिसशिप का इंतजाम करायेगी. प्रशिक्षण मिलने के बाद उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करायी जाएगी. इसके लिए इंजीनियरिंग, लाइब्रेरी व पॉलिटेक्निक के प्रत्येक कॉलेज में सीट निर्धारित की गयी है.

रांची : झारखंड के इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अब झारखंड सरकार ने एक वर्ष का अप्रेंटिसशिप दिला कर उन्हें दक्ष बनाने का निर्णय लिया है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज में ही रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए इंजीनियरिंग, लाइब्रेरी व पॉलिटेक्निक के प्रत्येक कॉलेज में सीट निर्धारित की गयी है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए बोर्ड अॉफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (पूर्व क्षेत्रीय) कोलकाता के साथ समझौता किया गया है.

इसके तहत प्रथम चरण में 161 में 87 इंजीनियरिंग, 74 लाइब्रेरियन तथा 154 पॉलिटेक्निक छात्रों का चयन किया जायेगा. इस स्कीम में पिछले दो शैक्षणिक सत्र में उत्तीर्ण विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे. विद्यार्थियों के प्राप्तांक अौर राज्य में लागू आरक्षण नियमावली के आधार पर तकनीकी शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी छात्रों का चयन करेगी. चयनित इंजीनियरिंग व लाइब्रेरियन के प्रशिक्षण के लिए छात्रों को प्रतिमाह 15 हजार रुपये अौर पॉलिटेक्निक के छात्रों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये स्टाइपेंड मिलेगा. स्टाइपेंेड की आधी राशि बीअोपीटी व आधी राशि उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा खर्च की जायेगी.

राज्य के कॉलेजों के लिए विभाग द्वारा तीन जोन बना कर तीन संस्थान को नोडल संस्थान बनाया गया है. इनमें राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रांची, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आदित्यपुर अौर बीआइटी सिंदरी शामिल हैं. इच्छुक विद्यार्थी नेशनल अप्रेंटिसिशिप ट्रेनिंग स्कीम (एनएटीएस) के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जबकि संबंधित नोडल संस्थान में 15 नवंबर 2021 तक आवेदन भेज सकते हैं.

संस्थान इंजीनियरिंग लाइब्रेरी पॉलिटेक्निक

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रांची 05 04 10

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज रांची 03 04 06

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सिमडेगा 05 04 10

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लातेहार 04 04 08

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जमशेदपुर 04 04 08

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खरसावां 03 04 06

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जगन्नाथपुर 05 04 10

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोडरमा 03 04 06

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बोकारो 03 04 06

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बोकारो 03 04 06

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज साहिबगंज 05 04 10

राजकीय पॉलेटेक्निक कॉलेज धनबाद 05 04 10

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज निरसा 03 04 06

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज दुमका 04 04 08

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भागा 03 04 06

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज 05 04 10

बीआइटी सिंदरी 20 06 20

छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि रोजगार मिले

उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा इंजीनियरिंग, लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तथा पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों के लिए अप्रेंटिसशिप स्कीम के तहत चयन किया जा रहा है. कमेटी इनका चयन करेगी. प्रशिक्षण क दौरान स्टाइपेंड मिलेगा. डॉ अरुण कुमार, निदेशक, तकनीकी शिक्षा

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें