सिरमटोली फ्लाइओवर के लिए जल्द दी जायेगी केबल स्टे कार्य को मंजूरी
सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर निर्माण के लिए केबल स्टे की अनुमति अब जल्द मिलेगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं.
रांची. सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर निर्माण के लिए केबल स्टे की अनुमति अब जल्द मिलेगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं. विभाग ने रेलवे को उसके सवालों का जवाब भेज दिया है. साथ ही रेलवे के सुझावों को मानते हुए उसे अवगत भी करा दिया है. प्रयास किया जा रहा है कि जल्द अनुमति मिल जाये. अनुमति मिलने के बाद निवारणपुर से पटेल चौक के बीच केबल स्टे का काम हो सकेगा. इसे रांची रेलवे लाइन के ऊपर से बनाया जायेगा. इस काम के हो जाने से फ्लाइओवर का काम पूरा हो जायेगा, क्योंकि अन्य कार्य लगभग पूरे करा लिये गये हैं. दोनों ओर का रैंप भी लगभग तैयार है. जानकारी के मुताबिक काफी समय से केबल स्टे की अनुमति का मामला रेलवे के पास लटका हुआ है. ऐसे में फ्लाइओवर का काम पूरा नहीं हो पा रहा है. वहीं योजना भी पीछे चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है