MARWADI COLLEGE : उर्दू व एफडी सिलेबस में बदलाव के साथ मिली स्वीकृति
मारवाड़ी कॉलेज में बुधवार को उर्दू विषय के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक हुई. इसमे सदस्यों ने चर्चा के बाद स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम को स्वीकृति प्रदान कर दी.
रांची (विशेष संवाददाता). मारवाड़ी कॉलेज में बुधवार को उर्दू विषय के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक हुई. इसमे सदस्यों ने चर्चा के बाद स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम को स्वीकृति प्रदान कर दी. बैठक में डीएसपीएमयू के डॉ मो अयूब, विनोबा भावे विवि के डॉ हुमायूं अशरफ व फरहत आरा, मारवाड़ी कॉलेज उर्दू विभाग के इंचार्ज डॉ मो साबिर अंसारी, डॉ फाहिमा खातून, डॉ फरहत परवीन, डॉ सुल्ताना परवीन, नावेद अख्तर, शरकिया मिश्कात व अब्दुल कादिर उपस्थित थे. इधर मारवाड़ी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग में आयोजित शिक्षा बोर्ड की बैठक में फैशन डिजाइनिंग विभाग के विद्यार्थियों के लिए सिलेबस में बदलाव किये गये. इसमें विशेष रूप से वर्तमान बीए और एमए के पाठ्यक्रम में कुछ नये विषयों को भी शामिल किया गया है, जो छात्रों के लिए रोजगार पाने में मददगार साबित हो सकते हैं. उच्च तकनीकी ज्ञान और क्रिएटिव स्किल्स को शामिल किया गया है. बैठक में रांची विवि पीजी गृह विज्ञान की डॉ मंजू कुमारी, विनोबा भावे विवि की डॉ गायत्री साहू, वीवीएमके धनबाद की डॉ सीमा कुमारी, सरवत तिर्की, डॉ डेजी सिन्हा, संगीता शर्मा आदि उपस्थति थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है