मिठाई दुकानों में काउंटर सेलिंग को मिली मंजूरी, बैठ कर खाने की अनुमति नहीं

शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की मिठाई दुकान में अब होम डिलिवरी के साथ-साथ काउंटर सेलिंग की जा सकेगी, लेकिन बैठ कर खाने की अनुमति नहीं होगी. उक्त बातें सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने शनिवार को कही. एसडीओ ने कहा कि काउंटर सेलिंग की अनुमति केवल मिठाई दुकानों को होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2020 1:36 AM

रांची : शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की मिठाई दुकान में अब होम डिलिवरी के साथ-साथ काउंटर सेलिंग की जा सकेगी, लेकिन बैठ कर खाने की अनुमति नहीं होगी. उक्त बातें सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने शनिवार को कही. एसडीओ ने कहा कि काउंटर सेलिंग की अनुमति केवल मिठाई दुकानों को होगी. वहीं, रेस्टोरेंट सिर्फ होम डिलिवरी करेंगे. एसडीओ ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 के दौरान जिन दुकानों-प्रतिष्ठानों को छूट दी गयी है. वहां सोशल डिस्टेसिंग का पालन हर हाल में करना होगा.

प्रशासन द्वारा आम लोगों को छूट दी गयी है, लेकिन लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. एसडीओ ने कहा कि सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक सिर्फ आवश्यक सेवा व कार्य की ही अनुमति दी गयी है. इस दौरान अगर कोई सड़क पर बिना वजह निकलता है, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को केवल होम डिलिवरी का आदेश दिया था : एसडीओ लोकेश मिश्रा ने शुक्रवार को ही मिठाई दुकानों को खोलने का आदेश तो दिया था, लेकिन केवल होम डिलिवरी करने को ही कहा गया था. इसमें अब संशोधन करके काउंटर सेल करने का भी आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version