59 असिस्टेंट प्रोफेसर को पीएचडी इंक्रीमेंट देने की स्वीकृति मिली
उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने अंतत: रांची विवि के कुल 69 में से 59 असिस्टेंट प्रोफेसर को पीएचडी इंक्रीमेंट देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है.
रांची. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने अंतत: रांची विवि के कुल 69 में से 59 असिस्टेंट प्रोफेसर को पीएचडी इंक्रीमेंट देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. बचे हुए 10 असिस्टेंट प्रोफेसर का पीएचडी डिग्री के बाद कोर्स वर्क का सर्टिफिकेट रहने के कारण लंबित रखा गया है. विवि द्वारा इसे भी क्लियर कर शीघ्र उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को भेजा जायेगा. वर्ष 2008 में नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर को पीएचडी इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा. प्रत्येक शिक्षक को योगदान की तिथि से पीएचडी इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा. लेकिन वास्तविक लाभ सातवां वेतनमान लागू होने की तिथि से मिलेगा. आकलन के मुताबिक इंक्रीमेंट मिलने पर प्रत्येक शिक्षक को लगभग साढ़े 18 हजार प्रतिमाह का लाभ होगा. वर्ष 2008 से वर्ष 2018 तक के एरियर का भुगतान फिलहाल नहीं मिल सकेगा. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने सातवां वेतनमान लागू होने की तिथि से ही वास्तविक लाभ देने की अधिसूचना जारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है