रांची एयरपोर्ट पर मनमाना पार्किंग शुल्क वसूलने से यात्री परेशान : जेसीपीडीए
जेसीपीडीए ने जतायी चिंता, एयरपोर्ट डायरेक्टर से इसकी समीक्षा करने का किया आग्रह.
रांची. रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों को हो रही असुविधा पर झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (जेसीपीडीए) ने चिंता जतायी है. साथ ही एयरपोर्ट डायरेक्टर से इसकी समीक्षा का आग्रह किया है. जेसीपीडीए के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि एयरपोर्ट पर पार्किंग की व्यवस्था और पार्किंग शुल्क में मनमाना वसूली से यात्री काफी परेशान हैं. निर्धारित शुल्क से अधिक राशि नहीं देने पर ठेकेदार द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर खानपान की व्यवस्था भी ठीक नहीं है, क्योंकि वहां कोई रेस्तरां नहीं है. खानपान की जो छोटी-छोटी दुकानें हैं, वहां यात्रियों के पसंदीदा सामान उपलब्ध नहीं होते हैं. रांची एयरपोर्ट से हाल ही में कई एयरलाइंस कंपनियों की सेवा बंद होने से परेशानी हो रही है. कहा कि कई फ्लाइट की सेवा बंद होने से यात्री किराया में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. जबकि, अभी समर सीजन है और लोग छुट्टियों में आवागमन की योजना बना रहे हैं. किराया में भारी वृद्धि होने से यात्री अधिक किराया भुगतान के लिए विवश है. उन्होंने प्राइस कैपिंग के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन से एयरलाइंस कंपनियों के साथ वार्ता का आग्रह किया है. यही नहीं, ग्राहक संतुष्टि सर्वे में रांची एयरपोर्ट को दरभंगा एयरपोर्ट से भी नीचे पायदान पर आने का उल्लेख करते हुए जेसीपीडीए ने एयरपोर्ट प्रबंधन को इन कारणों की समीक्षा करने का आग्रह किया है. कहा है कि उक्त मामलों में त्वरित करवाई करनी चाहिए, ताकि यात्रियों के सामने होनेवाली असुविधा का समाधान हो सके.