9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो का दफन संस्कार 11 अक्टूबर को संत मरिया चर्च में, CM हेमंत को दी जानकारी

11 अक्तूबर को सुबह 6:00 से दोपहर 12:00 बजे तक तेलेस्फोर टोप्पो के शव को दर्शनार्थ हेतु रखा जायेगा. फिर लोयला मैदान में मिस्सा अर्पित की जायेगी. इसके बाद संत मरिया महागिरजाघर में दफन संस्कार होगा.

रांची : आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का दफन संस्कार 11 अक्तूबर को किया जायेगा. उनका पार्थिव शरीर 10 अक्तूबर को मांडर स्थित फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से रांची लाया जायेगा. उनका निधन चार अक्तूबर को मांडर स्थित अस्पताल में हो गया था. 10 अक्तूबर को उनका पार्थिव शरीर दोपहर 2:00 बजे मांडर से रांची के लिए प्रस्थान करेगा. रांची में इसे संत मरिया महागिरजाघर में रखा जायेगा, जहां लोग दोपहर 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक दर्शन कर सकेंगे. 11 अक्तूबर को सुबह 6:00 से दोपहर 12:00 बजे तक भी इसे दर्शनार्थ रखा जायेगा. फिर लोयला मैदान में मिस्सा अर्पित की जायेगी. इसके बाद संत मरिया महागिरजाघर में दफन संस्कार होगा.

Also Read: जब कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा था… मैं मोदी से नहीं, प्रधानमंत्री से मिल सकता हूं !

मुख्यमंत्री से मिले बिशप, कार्डिनल के अंतिम संस्कार की धर्मविधि की दी जानकारी

आर्चबिशप फादर फेलिक्स टोप्पो ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के अंतिम संस्कार की धर्मविधि 11 अक्तूबर को पूरी की जायेगी. विशेष प्रार्थना सभा के उपरांत उनका अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा. सीएम ने कहा कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन से हम सभी काफी दुखी हैं. उनके साथ हमारे रिश्ते काफी पुराने रहे हैं. हमेशा ही हमलोगों को उनका सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा. वे हमेशा ही समाज और राज्य के विकास और हित की बात करते थे. उनका निधन हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है. वे हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. उन्हें शत-शत नमन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें