आर्चबिशप ने नये गिरजाघर का अभिषेक किया
आर्चबिशप विसेंट आईंद ने सोमवार को आरागेट पल्ली के बड़कुंबा गांव में नये गिरजाघर का अभिषेक और उद्घाटन किया.
रांची. आर्चबिशप विसेंट आईंद ने सोमवार को आरागेट पल्ली के बड़कुंबा गांव में नये गिरजाघर का अभिषेक और उद्घाटन किया. यह गिरजाघर संत एंथोनी को समर्पित है. नये गिरजाघर में मिस्सा बलिदान का भी आयोजन हुआ. आर्चबिशप ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में अनेक क्षमताएं हैं. उन्होंने कहा कि विश्वास एक जरूरी चीज है और हम साधारण होने पर भी अपने जीवन के द्वारा अपने विश्वास को दूसरों को दिखा सकते हैं. अपने जीवन और शब्दों के माध्यम से विश्वास का साक्षी बनने का संदेश दिया. समारोह में पल्ली का संक्षिप्त इतिहास पढ़कर सुनाया गया. कार्यक्रम में गिरजाघर के निर्माण में सहयोग करनेवाले लोगों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संत फिदेलिस प्रोविंस के डेलीगेट फादर रंजीत एक्का, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, आरागेट के पल्ली पुरोहित फादर बेसिल रुंडा, सहायक पल्ली पुरोहित फादर मुक्ति प्रकाश, फादर संतोष डिसूजा, फादर जॉर्ज लकड़ा, फादर साइमन मुर्मू, फादर आनंद भेंगरा, आर्चबिशप के सचिव फादर असीम मिंज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है