ranchi news : लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए काम करें : आर्चबिशप
ranchi news : रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप विसेंट आईंद ने अपने सहयोगी विभिन्न कमीशन के सदस्यों के साथ बैठक की. आर्चबिशप ने सभी सदस्यों से सहयोग के लिए आह्वान किया.
कमीशन के सहयोगी सदस्यों के साथ आर्चबिशप ने बैठक की
रांची. रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप विसेंट आईंद ने शुक्रवार को अपने सहयोगी विभिन्न कमीशन के सदस्यों के साथ बैठक की. पुरुलिया रोड स्थित एसडीसी सभागार में हुई इस बैठक में आर्चबिशप ने सभी सदस्यों से सहयोग के लिए आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कलीसिया और विश्वासियों के हित को ध्यान में रखते हुए लोगों के जीवन को सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से आसान बनाने के लिए काम करने की जरूरत है.समस्याओं पर विमर्श किया गया
पहले सत्र में अपने सलाहकार सीनेट के सदस्यों के साथ हुई चर्चा के दौरान कार्य में आ रही समस्याओं पर विमर्श किया गया. आर्चबिशप ने कहा कि इन समस्याओं को सुलझाने में एक-दूसरे का सहयोग करें. दूसरे सत्र में रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत की विभिन्न कार्य समिति और विभाग के सदस्यों के साथ चर्चा हुई.सीएनआइ के स्थापना दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित
चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) का स्थापना दिवस शुकवार को संत पॉल्स प्राथमिक स्कूल में मनाया गया. सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी सहित कई तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. विज्ञान पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किये. इसके अलावा कविता पाठ, चित्रांकन, भाषण, फैंसी ड्रैस, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी नृत्य प्रतियोगिता में भी प्रतिभा दिखायी. संत पॉल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज तिग्गा ने बच्चों को सीएनआइ के स्थापना दिवस के बारे में बताया. कार्यक्रम में छोटानागपुर डायसिस के सचिव रेव्ह जोलजस कुजूर, रेव्ह एस डेविड, मार्शल कुजूर, आइजेल रक्षित आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है