Jharkhand News: झारखंड की प्रसिद्ध तीरंदाज मधुमिता के पिता जितेंद्र नारायण सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत

Jharkhand News: तीरंदाज मधुमिता के पिता जितेंद्र नारायण सिंह की आज सिल्ली में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वे बाइक से सिल्ली से मुरी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन ने उनको अपनी चपेट में ले लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2022 11:33 AM

Jharkhand News: झारखंड की प्रसिद्ध तीरंदाज मधुमिता के पिता जितेंद्र नारायण सिंह (62 वर्ष) की आज सिल्ली में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वे बाइक से सिल्ली से मुरी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस ने फौरी कार्रवाई कर उसे सिल्ली टाटा रोड पर झबरी के निकट पकड़ लिया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

अंत्येष्टि की तैयारी

तीरंदाज मधुमिता अभी सीनियर नेशनल के लिये जम्मू के लिये रवाना हो चुकी है. सिल्ली तीरंदाजी केंद्र के कोच प्रकाश राम सीनियर नेशनल प्रतियोगिता को लेकर चितरंजन में थे. सूचना मिलते ही वे सिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. वे विमान से लौट रहे हैं. 2 बजे तक उनके आने की संभावना है. घटना के बाद सिल्ली एवं आसपास के इलाके में शोक की लहर है. इधर, सिल्ली में उनकी अंत्येष्टि की तैयारी की जा रही है.

Also Read: झारखंड के चिरूडीह हत्याकांड मामले में फैसला आज, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व उनकी पत्नी समेत तीन हैं आरोपी

अवकाश प्राप्त कर्मचारी थे जितेंद्र नारायण

मधुमिता के पिता जितेंद्र नारायण सिंह घाटो कोलियरी से अवकाश प्राप्त कर्मचारी थे. बेटी के रेलवे मुरी में ड्यूटी लगने के बाद मुरी में ही सपरिवार शिफ्ट हो गये थे. अभी किराए के मकान में कॉलोनी में रह रहे थे. सिल्ली में स्थायी रूप से रहने के लिये इन्होंने जमीन भी खरीदी थी.

Also Read: लालू प्रसाद यादव को आज किया जाएगा एम्स रेफर, किडनी की स्थिति में हो रही है लगातार गिरावट

रिपोर्ट: विष्णु गिरि

Next Article

Exit mobile version