Ranchi News : क्या विवि परीक्षा मॉडल बदलने में सक्षम हैं : राज्यपाल
Ranchi News : राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने राज्य के सभी विवि से पूछ है कि क्या वे परीक्षा मॉडल को बदलने में सक्षम हैं.
रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने राज्य के सभी विवि से पूछ है कि क्या वे परीक्षा मॉडल को बदलने में सक्षम हैं. विवि को यह भी बताने को कहा गया है कि सामान्य (कॉमन) कोर्स की परीक्षा व मूल्यांकन में क्या प्रक्रिया अपनायी जा रही है. कुलाधिपति के निर्देश पर ओएसडी मुकुलेश चंद्र नारायण ने सभी विवि को पत्र भेज कर राजभवन को शीघ्र विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. राजभवन ने विशेष कर नयी शिक्षा नीति के तहत शुरू किये गये कोर्स, परीक्षा व मूल्यांकन पद्धति की जानकारी मांगी है. इसके तहत इनवायरमेंटल साइंस (इवीएस), डिजिटल एजुकेशन, अंडरस्टैंडिंग इंडिया, मैथेमेटिकल एंड कंप्यूटेशनल थिंकिंग एनालाइसिस, स्पोकेन इंगलिश, हेल्थ एंड वेलनेस, योगा, एजुकेशन, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस कोर्स के संबंध में निर्धारित क्रेडिट व फुल मार्क्स के संबंध में जानकारी मांगी है.
विवि में अनिवार्य कोर्स शुरू हैं, लेकिन शिक्षक नहीं
राज्य के कई विवि में ये कोर्स शुरू कर दिये गये हैं, लेकिन इसके लिए अलग से शिक्षक नहीं हैं. वर्तमान में इस कोर्स से संबंधित अन्य कोर्स के शिक्षक से मदद लेकर विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है. कई कोर्स में तो विद्यार्थी घर से या गूगल से पढ़ कर सिर्फ परीक्षा लिखते हैं. जबकि, नयी शिक्षा नीति में ये सभी कोर्स अनिवार्य किये गये हैं. इतना ही नहीं उक्त विषय की परीक्षा के मामले में अलग-अलग विवि में अलग-अलग प्रक्रिया अपनायी जा रही है. कई विवि उक्त विषय की परीक्षा ओएमआर शीट पर ले रहे हैं, तो कई विवि ऑनलाइन या फिर लिखित रूप से परीक्षा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है