22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्जुन मुंडा और कालीचरण मुंडा आज करेंगे नामांकन

होगा रोड शो

खूंटी. खूंटी लोकसभा सीट चुनाव में मंगलवार को दिन अहम रहेगा. नामांकन को लेकर यहां गहमा-गहमी रहेगी. लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए दो प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी मंगलवार को अपना नामांकन करेंगे. भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा सोमवार को सबसे पहले कर्रा के सोनमेर मंदिर जायेंगे. वहां पूजा-अर्चना के बाद वह आम्रेश्वरधाम जायेंगे. वहां पूजा-अर्चना करने के बाद नामांकन करेंगे. इस अवसर पर रोड शो होगा. पतरा मैदान में सभा का आयोजन किया जायेगा. अर्जुन मुंडा के नामांकन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. वहीं हजारों की संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है. इधर, कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भी मंगलवार को ही नामांकन दाखिल करेंगे. इस अवसर पर स्थानीय को-ऑपरेटिव मैदान से समाहरणालय तक रोड शो का आयोजन होगा. इसके बाद कालीचरण मुंडा नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं को-ऑपरेटिव मैदान में सभा का आयोजन होगा. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित अन्य शामिल रहेंगे. दोनों प्रमुख दलों के नामांकन एक ही दिन होने से खूंटी का माहौल मंगलवार को गर्म रहेगा. दोनों दल अपने-अपने जुलूस के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इसकी तैयारी पहले ही पूरी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें