अर्जुन मुंडा ने शरद पवार पर किया पलटवार, दुमका कांड पर हेमंत सोरेन सरकार को लिया आड़े हाथ
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि दुमका में एक बच्ची को जिंदा जलाये जाने के मामले में राज्य सरकार बेहद असंवेदनशील दिखी. अगर सरकार ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो दुमका की बेटी की मौत नहीं होती.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसीपी) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) पर पलटवार किया है, तो दुमका कांड (Dumka Murder Case) पर झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार को आड़े हाथ लिया है. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि झारखंड की सरकार अपने आप में व्यस्त है. दुमका की घटना के बाद प्रशासन को गंभीरता से काम करने की जरूरत थी. तत्काल एक्शन लेना चाहिए था, लेकिन प्रशासन निष्क्रिय बना हुआ है.
अर्जुन मुंडा ने दुमका कांड पर सरकार को लताड़ा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि दुमका में एक बच्ची को जिंदा जलाये जाने के मामले में राज्य सरकार बेहद असंवेदनशील दिखी. अगर सरकार ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो दुमका की बेटी की मौत नहीं होती. उन्होंने कहा कि दुमकी में एक बच्ची को जिंदा जला दिया गया. रांची के अस्पताल में उसकी मौत हो गयी और सरकार उसके परिजनों के आंसू पोंछने की बजाय पिकनिक करने में व्यस्त थी. उन्हें झारखंड के लोगों की कम, अपनी सरकार की चिंता ज्यादा थी.
Also Read: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने MGNREGA के कार्यों की सोशल ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने का दिया निर्देश
विपक्ष अपना काम कर रहा है, जनता विकास चाहती है: मुंडा
अर्जुन मुंडा ने एनसीपी चीफ शरद पवार पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और देश की जनता सुरक्षित है. ऐसा भारतीय जनता पार्टी के लोग ही नहीं, बल्कि भारत के अधिसंख्य लोगों का मानना है. श्री मुंडा ने कहा कि विपक्षी दल अपना काम कर रहे हैं, लेकिन देश की जनता विकास चाहती है. विकास सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर सकती है.
A large number of common citizens consider the state & country safe under the leadership of PM Modi. Opposition is doing their work but now people want the development of the country: Union Minister Arjun Munda on NCP chief Sharad Pawar's statement on the 2024 Lok Sabha election https://t.co/0JGPb7XbYI pic.twitter.com/k5V0JGGlEZ
— ANI (@ANI) September 1, 2022
…तो 2024 में नरेंद्र मोदी को हराया जा सकता है: शरद पवार
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है. इसलिए लगातार दो बार देश की जनता ने पीएम मोदी के पक्ष में अपना जनादेश दिया है. वर्ष 2024 के चुनाव में भी भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी और विकास जारी रहेगा. बता दें कि एनसीपी चीफ ने बुधवार को कहा था कि अगर 2024 के चुनाव में सभी विपक्षी दल कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चुनाव लड़ें, तो नरेंद्र मोदी को हराया जा सकता है.