Prabhat Khabar Pratibha Samman 2022: कोरोना ने हमें कितना कुछ सिखाया. वैश्विक महामारी के दौरान हमारे देश ने न केवल खुद को संभाला, बल्कि दुनिया के 100 देशों की मदद की. विपरीत परिस्थितियों में खुद को कैसे संभाला जाता है, दुनिया ने उसे देखा. सरकार ने 200 करोड़ वैक्सीन की खुराक अपने लोगों को लगायी. भारत के वैज्ञानिकों ने मुश्किल वक्त में वैक्सीन बनाया. वे अपने समय के मेधावी छात्र थे. ये बातें जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 में कहीं.
आपकी उपलब्धि अभी व्यक्तिगत
शनिवार को कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज जिन्हें यहां सम्मानित किया जा रहा है, वे आने वाले दिनों में दुनिया भर में अपना और अपने राज्य का नाम रोशन करेंगे. आपने आज जो उपलब्धि हासिल की है, वो आपकी व्यक्तिगत उपलब्धि है. अब आपको कलेक्टिव उपलब्धि हासिल करना है. आपको नये भारत का निर्माण करना है. भारत नया इतिहास बनायेगा. इस मंशा से काम करें.
आपसे भी बेहतर काम की होगी उम्मीद: अर्जुन मुंडा
अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोरोना काल में अपने पांच तरह के वैक्सीन देश में ही तैयार किये गये. हमारे वैज्ञानिकों ने ये कर दिखाया. उन्हें मौका दिया गया, तो उन्होंने ऐसा करके दिखाया. ये सभी आपकी तरह ही मेधावी विद्यार्थी थे. भविष्य में आपसे भी ऐसे ही बेहतरीन काम की उम्मीद होगी.
नये अनुभव का कालखंड
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जय जवान, जय किसान’ के बाद अब ‘जय अनुसंधान’ की बात कही है. इस पर हमें सोचने की जरूरत है. हमें इसके लिए मंच तैयार करना होगा. हमें देशज हुनर बढ़ाने की जरूरत है. रिसर्च की जरूरत है. इससे नये अवसर बनेंगे. अभी का कालखंड नये अनुभव का कालखंड है.
नयी शिक्षा नीति से मिलेगी आगे बढ़ने की प्रेरणा
अर्जुन मुंडा ने नयी शिक्षा नीति के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि हमें नयी शिक्षा नीति मिली है, जिससे नये अवसर का सृजन होगा. हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी. नयी शिक्षा नीति के तहत आगे काम करना होगा. हम राष्ट्र को ज्ञान आधारित मजबूत राष्ट्र बनायेंगे.
प्रगति की रफ्तार को करना होगा तेज
आज हमें देश के अलग-अलग हिस्से में जाने का मौका मिलता है, तब एहसास होता है कि हम प्रगति के रास्ते पर बढ़ रहे हैं. हमें अभी और मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में हमें उपलब्धियां हासिल करनी है. हमें अपनी प्रगति के सपने को हकीकत में बदलना होगा. प्रगति की रफ्तार को तेज करना होगा.
मानव संसाधन हमारी सबसे बड़ी संपदा
प्रतिभा सम्मान के आयोजन के लिए प्रभात खबर को अर्जुन मुंडा ने धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यदि हम आज के संकल्प और कल के परिणाम के लिए हमें ज्ञान आधारित क्षमता का विकास करना होगा. उन्होंने मानव संसाधन को अपने देश की सबसे बड़ी संपदा बताया.
नये संकल्प के साथ उड़ान भरें
अर्जुन मुंडा ने कहा है कि आज हम आजादी का 75वां वर्ष मना रहे हैं. हमारे सामने पिछला अनुभव और आगे का संकल्प भी है. आपने इम्तहान में उपलब्धियां हासिल की है. आगे की उड़ान भरने का पंख हासिल किया है. आप नये संकल्प के साथ उड़ान भरेंगे. भविष्य में आपकी उपलब्धियां देखी जायेंगी.