25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्जुन मुंडा ने मंत्री अखिल गिरि पर की तीखी टिप्पणी, CM ममता बनर्जी से की ये मांग

पं बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री अखिल गिरि विवादों में घिर गये हैं, उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर बेहद अपत्ति जनक टिप्पणी की है.

पं बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री अखिल गिरि विवादों में घिर गये हैं, उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर बेहद अपत्ति जनक टिप्पणी की है. उनके इस बयान की हर तरफ अलोचना हो रही है. उनके बयान के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि टीमएसी नेता का बयान निंदनीय है.

मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग

अर्जुन मुंडा ने कहा कि अखिल गिरि आदिवासी राष्ट्रपति को पचा नहीं पा रहे हैं इसलिए उनका अपमान कर रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय है. अर्जुन मुंडा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मांग की है कि उन्हें तुरंत अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की बयानबाजी के लिए देश के सामने माफी मांगनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन ने कहा कि टीएमसी इस बात को हजम नहीं कर पा रही है कि एक आदिवासी महिला भारत की राष्ट्रपति है. बीजेपी इसकी कड़ी निंदा करती है. उन्होंने आगे कहा कि पं बंगाल की मुख्यमंत्री खुद एक महिला है और उसके मंत्रीमंडल के सदस्य महिला राष्ट्रपति के ऊपर इस तरह की अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.

अखिल गिरि ने मांगी माफी

मामला को तुल पकड़ता देख पं बंगाल के मंत्री अखिल गिरि ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया. अगर भारत की राष्ट्रपति अपमानित महसूस करती हैं तो उसका मुझे खेद है. मैं इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं, मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है.

भाजपा ने साधा टीएमसी पर निशाना

अखिल गिरि की टिप्पणी के भाजपा ने टीएमसी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि अखिल गिरि की ये टिप्पणी उनकी आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. हालांकि टीएमसी ने अखिल गिरि के बयान से पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने कहा कि हम इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करते हैं. हमारे मन में देश की राष्ट्रपति के लिए बहुत सम्मान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें