प्रधानमंत्री ने हर वर्ग का ख्याल रखा : अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री एवं खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने रविवार को खूंटी विधानसभा के मुरहू प्रखंड में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद किया. श्री मुंडा ने पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए कार्यों से ग्रामीणों को रूबरू कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 12:40 AM

रांची. केंद्रीय मंत्री एवं खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने रविवार को खूंटी विधानसभा के मुरहू प्रखंड में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद किया. श्री मुंडा ने पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए कार्यों से ग्रामीणों को रूबरू कराया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है और एक सशक्त नेतृत्व के कारण ही भारत का पूरी दुनिया में नाम हो रहा है. श्री मुंडा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया,वह सबके सामने है. चाहे महिला हों, चाहे युवा हों, व्यापारी वर्ग हों, गरीब हों या किसान हों, सबका सम्मान करते हुए मोदी सरकार ने काम किया है. ऐसे सरकार को हमें फिर से केंद्र की सत्ता में लाना है, जो सबके हक की चिंता करती हो. उन्होंने कहा कि खूंटी लोकसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल के करीब है. उन्होंने पिछले साल भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर आकर उनके जन्मदिन पर माटी का तिलक लगाकर यहां से दो बड़ी योजनाओं विकसित भारत और पीएम- जनमन की शुरुआत की थी. यह हम सबके लिए गर्व का पल है. क्योंकि पहली बार भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर देश का कोई प्रधानमंत्री आया. श्री मुंडा ने कहा कि आज वीरों की धरती खूंटी का पूरे देश में नाम हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version