20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश बिरसा मुंडा के गांव की मिट्टी की सुगंध महसूस कर रहा : अर्जुन मुंडा

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने स्वागत भाषण में कहा कि वास्तव में आज का दिन झारखंड वासियों के लिए गौरवान्वित करनेवाला है. आज भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है.

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने स्वागत भाषण में कहा कि वास्तव में आज का दिन झारखंड वासियों के लिए गौरवान्वित करनेवाला है. आज भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है. देश के इतिहास में पहला मौका है, जब कोई भी प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पहुंचा है. इतिहास में यह नया अध्याय जुड़ रहा है. आज पूरा देश धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के गांव की मिट्टी की सुगंध को महसूस कर रहा है. प्रधानमंत्री आज कई योजनाओं की शुरुआत कर नयी सौगात दे रहे हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को पूरा करेगा.

प्रधानमंत्री ने जनजातीय न्याय महा अभियान के तहत देश के 22,500 गांव में रहनेवाले कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के लिए लगभग 24 हजार करोड़ की योजना की शुरुआत की है. केंद्र सरकार ने वर्ष 2047 तक पूरे देश से सिकल सेल बीमारी के खात्मे को लेकर योजना पर काम कर रही है. श्री मुंडा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदिवासियों के प्रति प्रेम है कि वह एक दिन पहले झारखंड पधारे. आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आदिवासी विकास को लेकर कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. वर्ष 2014 में जनजातीय मंत्रालय का बजट 4295 करोड़ रुपये थे, वब आज बढ़ कर 12,461 करोड़ हो गया है. आदिवासियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए केंद्र सरकार में 81 वनोपज को सपोर्ट किया है.

Also Read: झारखंड राज्य सब जूनियर खो खो प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मैच में धनबाद व रांची की टीम अव्वल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें