अर्जुन मुंडा ने दिखायी मानवता, गंभीर रूप से घायल युवक को अपने वाहन से पहुंचाया रिम्स, जानें पूरा मामला
गंभीर रूप से घायल युवक को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रिम्स पहुंचाया है. दरअसल रांची के ओवरब्रिज के पास एक वाहन ने बाइक सवार को धक्का दे दिया. उसी वक्त मंत्री अर्जुन मुंडा गुजर रहे थे
रांची: ओवरब्रिज (मेन रोड) पर गुरुवार की शाम चार बजे एक वाहन ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. हादसे में हिंदपीढ़ी बड़ी मस्जिद गली निवासी अबु सामा (45) गंभीर रूप से घायल हो गये. वे बाइक से डोरंडा की अोर से हिंदपीढ़ी जा रहे थे. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उधर से गुजर रहे थे. उन्होंने घायल अबु सामा को अपनी गाड़ी से रिम्स पहुंचाया.
रिम्स में उसका इलाज शुरू होने के बाद ही अर्जुन मुंडा वहां से निकले. बाद में इमरजेंसी के माइनर ओटी में अबु सामा का इलाज कराया गया. वहीं, शाम 5:45 बजे परिजनाें को घटना की सूचना मिली. इसके बाद उनकी बेटी सद्दब व सास रिम्स पहुंची. परिजनों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को दुआएं दीं.
इधर, घटना के बाद आधा घंटा तक ओवरब्रिज जाम रहा. जाम के कारण कई लोग कडरू होते हुए अपने गंतव्य की अोर गये. इधर, मौके पर पहुंची डोरंडा पुलिस अबु सामा के क्षतिग्रस्त वाहन को लेकर थाना चली गयी. घटना के बाद राजेंद्र चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने जाम समाप्त कराया़ शाम 4.40 बजे के बाद ओवरब्रिज पर आवागमन सामान्य हो पाया.
रिम्स में मरीज का सीटी स्कैन कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट सामान्य आयी है. इस कारण मरीज को सर्जरी विभाग में डॉ आरजी बाखला की देखरेख में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है.
– डॉ हिरेंद्र बिरुआ, रिम्स अधीक्षक
Posted By: Sameer Oraon