रांची : गोलीकांड के आरोपी चितरंजन समेत 11 के आर्म्स लाइसेंस हुए रद्द
इसमें सुखदेव तिर्की, घनश्याम पांडेय, डब्लू कुजूर, संतोष सिंह, योगेंद्र राय, चितरंजन कुमार, नवीन केरकेट्टा, मृत्युंजय कुमार (दो लाइसेंस), आशुतोष कुमार, प्रभाकर चौबे व विकास कुमार शामिल हैं.
रांची : एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर डीसी ने आपराधिक प्रवृत्ति से जुड़े जिन 11 लोगों का आर्म्स लाइसेंस रद्द किया है, उनमें कांके ब्लॉक चौक गोलीकांड के आरोपी चितरंजन कुमार भी शामिल हैं. वहीं, बिल्डर कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी डब्लू कुजूर का भी लाइसेंस रद्द हुआ है. इसके अलावा ठेकेदार और जमीन कारोबारी घनश्याम पांडेय सहित अन्य लोगों का भी लाइसेंस रद्द किया गया है. गौरतलब है कि बुधवार को जिला प्रशासन ने 97 लोगों का आर्म्स लाइसेंस रद्द किया था. इसमें सुखदेव तिर्की, घनश्याम पांडेय, डब्लू कुजूर, संतोष सिंह, योगेंद्र राय, चितरंजन कुमार, नवीन केरकेट्टा, मृत्युंजय कुमार (दो लाइसेंस), आशुतोष कुमार, प्रभाकर चौबे व विकास कुमार शामिल हैं.
Also Read: रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में सुबह-सुबह हुई छापेमारी से हड़कंप, तीन घंटे चली रेड