सेना जमीन घोटाला मामला : ED ने विष्णु अग्रवाल को भेजा समन, 21 जून को पेश होने का आदेश
सेना जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई करने के मोड में है. ईडी ने रांची के चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल को समन जारी किया है और 21 जून को पेश होने का आदेश दिया है.
ED Summons To Vishnu Agrawal : सेना जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई करने के मोड में है. इस मामले में अभी तक ईडी ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है.ईडी के द्वारा कार्रवाई करते हुए कुछ अधिकारी के साथ-साथ कई कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, इस मामले की तह तक जाने के लिए ईडी अभी भी लगी हुई है. इसी क्रम में ईडी ने रांची के चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल को समन जारी किया है.
8 मई को खराब तबीयत की वजह से नहीं हुई थी पूछताछ
बता दें कि ईडी की ओर से कारोबारी विष्णु अग्रवाल को समन जारी करते हुए 21 जून को हाजिर होने के लिए बुलाया गया है. जानकारी हो कि इससे पहले भी ईडी ने विष्णु अग्रवाल को समन जारी कर 8 मई को ईडी कार्यालय बुलाया था. हालांकि, उस दिन ज्यादा देर उनसे पूछताछ नहीं की जा सकी थी. विष्णु अग्रवाल ईडी दफ्तर पहुंचे लेकिन वह अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर बिना सवाल जवाब के ही निकल गए थे. जानकारी हो कि इसी सेना जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित कई लोगों को ईडी सलाखों के पीछे भेज चुकी है.
Also Read: ईडी को विष्णु अग्रवाल के खिलाफ मिला बड़ा सबूत, चेशायर होम रोड की जमीन खरीद में की गयी है जालसाजी
घोटाले में विष्णु अग्रवाल की संलिप्तता
मिली जानकारी के अनुसार, बड़गांई और कोलकाता निबंधन कार्यालय के दस्तावेज में की गयी जालसाजी और हेरफेर के बाद विष्णु अग्रवाल ने चेशायर होम रोड में एक एकड़ जमीन खरीदी. सेना की जमीन की बिक्री से संबंधित सेल डीड में जगत बंधु टी स्टेट द्वारा सात करोड़ में जमीन खरीदे जाने का उल्लेख किया गया है. लेकिन प्रदीप बागची को सिर्फ 25 लाख रुपये का ही भुगतान किया गया है. शेष रकम के भुगतान का दावा फर्जी पाया गया है. जमीन की हेराफेरी मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय को इससे संबंधित सबूत मिले थे.