Army Recruitment Rally: अग्निवीर ट्रेड्समैन की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए झारखंड के 645 उम्मीदवार

Army Recruitment Rally: रांची के खेलगांव में आयोजित अग्निवीर ट्रेड्समैन भर्ती रैली में रविवार को 645 युवा शामिल हुए. बारकोड रीडर एवं बायोमेट्रिक प्रणाली की मदद से अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2024 10:15 PM
an image

Army Recruitment Rally: रांची: सेना में अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं व 10वीं पास) के लिए झारखंड के सभी जिलों के युवा खेलगांव स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स मैदान में रविवार को आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए. करीब 645 उम्मीदवारों ने भाग लिया. इस दौरान उम्मीदवारों का जोश और जुनून देखते ही बन रहा था. शनिवार के मुकाबले रविवार को उम्मीदवारों की संख्या करीब 150 ज्यादा थी. सोमवार से अग्निवीर जीडी श्रेणी में होगी जिलावार बहाली

सुबह साढ़े तीन बजे से दौड़ शुरू

सेना में अग्निवीर ट्रेड्समैन में भर्ती रैली के लिए दौड़ तड़के साढ़े तीन बजे शुरू कर दी गयी. रैली स्थल पर बार कोड रीडर की मदद से अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड स्कैन करने के बाद उन्हें बैचिंग एरिया में बैच संख्या आवंटित की जा रही थी. रन वेटिंग एरिया में जाने के बाद बैच की क्रम संख्या के अनुसार, उन्हें 1.6 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लेना होता था. इस पड़ाव को सफलतापूर्वक पार करने के बाद सफल अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से वेरिफिकेशन व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत संपूर्ण डेटा कंप्यूटर में दर्ज किया जा रहा था. रैली स्थल पर अभ्यर्थियों एवं उनके दस्तावेजों की जांच सैन्य टीम कर रही थी

चिकित्सकीय जांच के लिए उम्मीदवारों को दी गयी हिदायत

सेना की ओर से सफल उम्मीदवारों को शाम में मेडिकल जांच के लिए स्लिप दी जा रही थी. उम्मीदवारों को मेडिकल जांच के अनुरूप मानदंडों के अनुसार तैयार होकर आने को कहा गया.

अभ्यर्थियों की सुविधा का रखा जा रहा ख्याल


रैली स्थल पर जिला प्रशासन के सहयोग से सेना भर्ती कार्यालय रांची द्वारा रैली स्थल पर अभ्यर्थियों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है. अभ्यर्थियों के लिए पानी की सुविधा का खास ध्यान रखा गया था. इसके साथ ही मौके पर उम्मीदवारों के लिए उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था भी की गयी थी.

सोमवार से अग्निवीर जीडी श्रेणी में होगी जिलावार बहाली

29 जुलाई को अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए झारखंड के सभी जिले के अभ्यर्थी सेना बहाली में शामिल होंगे. अग्निवीर जीडी की बहाली 29 जुलाई से 05 अगस्त तक जिलावार होगी. एडमिट कार्ड के जरिये उम्मीदवारों को यह जानकारी दी गयी है.

Also Read: Army Recruitment Rally: रांची में सेना भर्ती रैली 27 जुलाई से, 70 CCTV कैमरे से होगी निगरानी-कर्नल विकास भोला

Exit mobile version