Ranchi news : सेना के वीर योद्धा देश वासियों के लिए प्रेरणास्रोत : राज्यपाल

दीपाटोली में ईस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह का आयोजन. लेफ्टिनेंट जनरल राम चंदर तिवारी ने मेडल प्राप्त सैनिकों को किया सम्मानित.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 8:36 PM

रांची. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बुधवार को कॉकरेल इकोलॉजिकल पार्क एवं प्रशिक्षण क्षेत्र, दीपाटोली (रांची) में आयोजित ईस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह-2025 में शामिल हुए. राज्यपाल ने वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों एवं उनके परिजनों से भेंट की तथा उनके साथ भोजन किया. राज्यपाल ने कहा कि भारतीय सेना के वीर योद्धा देश की अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए जिस अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हैं, वह प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रसेवा में समर्पित वीर जवानों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को नमन किया. इसके पूर्व जनरल ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल राम चंदर तिवारी ने मेडल प्राप्त सैनिकों को सम्मानित किया.

यह वार्षिक आयोजन है

गौरतलब है कि पूर्वी कमान अलंकरण समारोह भारतीय सेना के पूर्वी कमान के सैनिकों की वीरता और विशिष्ट सेवा को सम्मानित करने वाला वार्षिक आयोजन है. यह समारोह 12 फरवरी को दीपाटोली स्थित सैन्य स्टेशन में आयोजित किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल राम चंदर तिवारी ( यूवाइएसएम, एवीएसएम, एसएम) जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी कमान ने की. इस अवसर पर 42 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया. इनमें 21 वीरता सेना पदक, पांच विशिष्ट सेना पदक, दो विशिष्ट सेना पदक, दो युद्ध सेवा पदक व 11 विशिष्ट सेना पदक के अलावा 45 सैन्य इकाइयों को उनकी असाधारण पेशेवर क्षमता और अप्रतिम उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. समारोह में बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, एनसीसी कैडेट, छात्र और पुरस्कार विजेताओं के परिजन उपस्थित थे.

इन्हें किया गया सम्मानित

जिन्हें सम्मानित किया, उनमें विशिष्ट सेना पदक विजेता ब्रिगेडियर माइकल डिसूजा व कर्नल जॉन डेंगल. वीरता सेना मेडल लेफ्टिनेंट कर्नल रमन त्यागी, अजय त्यागी, अभिषेक जोशी, एस हर्षवर्धन, शकील अहमद, अभिमन्यु सिरोही, मोहित रावत, मेजर अमर बक्सी, नितिन रावत, सांतनु घाटपांडे, गौतम देव सिंह, मनोहर सिंह , सोयबा मणिनगवार, कैप्टन अजय शर्मा, नायक सुबेदार सुल्तान सिंह, हवलदार प्रकाश क्षेत्री, फुप डोरजी भुटिया, नायक शशि ठाकुर, लांस नायक मानिर हुसैन, मेजर जनरल मनीष, जय सिंह बेसला, विशाल सिंह सहित कई सैनिक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version