Crime News : नकली सोना देकर असली सोना ठगने के आरोप में गिरफ्तार

अपर बाजार में छापेमारी, एक आरोपी भाग निकला

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:22 PM

रांची. कोतवाली थाना की पुलिस ने रविवार को अपर बाजार में छापेमारी कर नकली सोना देकर असली सोना ठगने के आरोप में निशांत कुमार को गिरफ्तार किया है. वह नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र के काली बाजार का रहने वाला है. घटना के बाद एक आरोपी भाग निकला. पुलिस के अनुसार अपर बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में दो युवक सोना बेचने के नाम पर आये थे. दोनों युवक नकली सोना देकर असली सोने लेने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान दुकान के संचालक द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

टैगोर हिल रोड में दो अपार्टमेंट में चोरी का प्रयास

रांची. बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल रोड में निर्वाण अपार्टमेंट तथा राज अपार्टमेंट में चोरी का प्रयास किया गया. निर्वाण अपार्टमेंट के सभी तल्ले पर स्थित खाली घरों में ताला तोड़ कर चोर घुसे, लेकिन किसी फ्लैट से कुछ चोरी नहीं कर सके. एक फ्लैट में रखे तीन चेक की चोरी हुई है. बताया जाता है कि इस अपार्टमेंट में न्यायिक अधिकारी, सीओ का भी फ्लैट है. उसमें भी काेई नहीं रहता है. उनके घर का भी ताला तोड़ा गया है, लेकिन चोरी नहीं हुई है. इधर, सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को चार अपराधी दिख रहे हैं. उनके हाथ में कुछ औजार भी हैं. इधर बरियातू पुलिस का कहना है कि इनमें से कुछ अपराधियों की पहचान हो गयी है. शीघ्र गिरफ्तारी होगी.

क्वार्टर में चोरी

रांची. हाइकोर्ट के आवासीय क्वार्टर संख्या ए-3 में चोरी करने का मामला सामने आया है. मामले में इंद्रदेव यादव ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि क्वार्टर का ग्रिल तोड़कर घर से रसोई गैस का सिलिंडर, दो ड्रम व दो कपड़ा धोने वाले ड्रम की चोरी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version