12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : दिव्य ज्योति रथ का आगमन, निकली शोभायात्रा

Ranchi News : पूरे देश का भ्रमण करते हुए 31 दिसंबर मंगलवार को दिव्य ज्योति रथ यात्रा रांची पहुंची.

रांची.श्री ढांढण शक्ति प्रचार मंडल के सान्निध्य में पूरे देश का भ्रमण करते हुए 31 दिसंबर मंगलवार को दिव्य ज्योति रथ यात्रा रांची पहुंची. दिन के 12:30 बजे मेन रोड स्थित दुर्गाबाड़ी से विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. दिव्य ज्योति रथ पर मां दादी विराजमान थीं. रथ में स्वर्णिम आभूषणों से सुसज्जित फूलों के शृंगार से दरबार सजा है. शोभायात्रा में मुख्य रूप से महिलाएं, पुरुष व बच्चे धर्म ध्वज पताका लेकर चल रहे थे. रथ पर दादी की सजीव झांकी, तासा पार्टी और ढोल नगाड़ा मुख्य आकर्षण रहे. इस मौके पर मूलचंद बजाज, मोनू मोर, जुगल दरगाह, मदन सोनी, ऐनी मिड्ढा, तनय काठपाल और विजय खोवाल ने भजन पेश किये. शोभायात्रा दुर्गाबाड़ी से फिरायालाल होते हुए शहीद चौक, पुस्तक पथ, गांधी चौक ,मारवाड़ी टोला ,ईस्ट मार्केट रोड, कार्टसराय रोड, बंशीधर अडूकिया लेन, सेवा सदन पथ होते हुए मुख्य यजमान बजाज परिवार के आवास पर पहुंची. दिव्य ज्योति रथ में विराजमान दादी का पूजन, चंदन, वंदन और पुष्प शृंगार मुख्य यजमान संतोष कुमार मिठू बजाज ने किया.

मां का भव्य दरबार सजा, बही भजनों का गंगा

शाम सात बजे मां का भव्य दरबार सजा और भजन संध्या का आयोजन रखा गया. मध्य रात्रि तक लोगों ने मां के अलौकिक शृंगार का दर्शन और दिव्यजोत का दर्शन सहित पूजन किया. दादी जी को 56 भोग अर्पित किया गया. बुधवार को सुबह छह बजे दिव्य दर्शन रथ संबलपुर के लिए प्रस्थान करेगा. शोभायात्रा में श्रवण अग्रवाल, सज्जन पड़िया, प्रेमचंद श्रीवास्तव, प्रमोद सारस्वत, मनोज बजाज, प्रदीप राजगढ़िया, मुन्ना शर्मा, नटवर सिखवाल, अशोक पुरोहित, मनीष लोधा, किशन शर्मा, मुकेश काबरा, अमित चौधरी, अशोक लाट, मुकेश पोद्दार, विजय सरायका, अजय खेतान, दीपक सरावगी , विक्रम खेतावत, सौरभ बजाज, प्रमोद बजाज ,संजय बजाज, मनोज रुइया, राजेश भरतीया, पंकज बजाज, अशोक भरतीया, बसंत मुरारका, प्रदीप रुइया, अमित भरतिया, विष्णु बजाज, विवेक बजाज, विवेक भरतीया, विष्णु सोनी, बसंत मित्तल, रविकांत सुल्तानिया, रवि शर्मा, अरुण जोशी, किशन शर्मा,कमल सिंघानिया और शंकर भरतिया आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें