Ranchi news : उत्तर प्रदेश से आलू की आवक बढ़ी, थोक में दो रुपये प्रति किलो हुआ सस्ता

थोक में पुराना आलू 26 रुपये और खुदरा में अब भी मिल रहा है 40 रुपये प्रति किलो. तीन-चार दिनों में पंजाब से आयेगा नया आलू, बुधवार को 30 ट्रक आलू आया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 12:29 AM

रांची. झारखंड में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आलू की आपूर्ति (सप्लाई) रोके जाने के कारण परेशानी बढ़ गयी थी. इसे देखते हुए पंडरा बाजार के थोक व्यापारियों ने अब उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर लिया है. इसका फायदा यह हुआ है कि उत्तर प्रदेश से आलू आसानी से मिल रहा है. बुधवार को पंडरा बाजार में आलू की आवक बढ़ गयी. 30 ट्रक आलू आया. जबकि, इसके पहले 20 ट्रक आलू प्रतिदिन आ रहा था.

आलू की सप्लाई बढ़ने का असर यह है कि थोक मंडी पंडरा बाजार समिति में आलू दो रुपये प्रति किलो सस्ता हो गया है. थोक में पुराना आलू 28 रुपये से घट कर 26 रुपये प्रति किलो हो गया. जबकि, खुदरा बाजार में पुराना आलू 40 रुपये प्रति किलो ही मिल रहा है. यही नहीं, बुधवार को बाजार समिति में रांची का लोकल नया आलू 1200 पैकेट आया. थोक मंडी में नया सादा आलू 33 से घट कर 31 रुपये और लाल आलू 35 रुपये से घट कर 33 रुपये प्रति किलो बिका. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सप्लाई रोके जाने से पंडरा बाजार में हर दिन 600 टन की जगह उत्तर प्रदेश से 150 टन आलू की सप्लाई हो रही थी.

पहले भी रोकी गयी थी सप्लाई

तीन-चार माह पहले भी आलू की सप्लाई पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा रोकी गयी थी. तब पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रेदश, उत्तर प्रदेश और गुजरात से आलू मंगाये जा रहे थे. वर्तमान में वहां भी पैदावार कम है. इस कारण उत्तर प्रदेश से केवल आलू मिल रहा है. नया आलू पंजाब से आनेवाला है. पंडरा बाजार समिति में सामान्य दिनों में हर दिन आलू की 70 प्रतिशत सप्लाई पश्चिम बंगाल और 30 प्रतिशत सप्लाई यूपी से हो रही थी.

आलू की कोई दिक्कत नहीं

वर्तमान में आलू की कोई दिक्कत नहीं है. बुधवार को पंडरा बाजार समिति में आलू की सप्लाई 20 ट्रक से बढ़ कर 30 ट्रक प्रतिदिन हो गयी है. पंजाब का नया आलू भी दो से तीन दिन में पहुंचेगा. बुधवार को रांची का लोकल नया आलू 1200 पैकेट पंडरा बाजार में पहुंचा. एक पैकेट में 50 किलो आलू होता है.

मदन कुमार, अध्यक्ष, आलू-प्याज थोक विक्रेता संघB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version