मैराथन फॉर एजुकेशन 23 जनवरी को
र्ट ऑफ लिविंग और झारखंड वॉलीबॉल संघ (जेवीए) के संयुक्त तत्वावधान में 25 जनवरी को मैराथन फॉर एजुकेशन का आयोजन किया गया है.
रांची. ऑर्ट ऑफ लिविंग और झारखंड वॉलीबॉल संघ (जेवीए) के संयुक्त तत्वावधान में 25 जनवरी को मैराथन फॉर एजुकेशन का आयोजन किया गया है. इसमें राज्य के सभी 24 जिलों के एथलीट हिस्सा लेंगे. मैराथन का उद्देश्य शिक्षा और खेल के प्रति जागरूकता फैलाना है. आर्ट ऑफ गिविंग व जेवीए ने सभी जिलों के सचिवों से इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी (दौड़ प्रारंभ स्थल, समय, भाग लेनेवाले एथलीटों की संख्या और अतिथि के नाम) उपलब्ध कराने को कहा है. मैराथन में हिस्सा लेनेवाले सभी एथलीटों को टी-शर्ट दी जायेगी. अधिक जानकारी के लिए को-ऑर्डिनेटर निशिकांत पाठक (9471710195) से संपर्क करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है