सदर अस्पताल में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैंप शुरू

पहले दिन 50 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 12:25 AM

वरीय संवाददाता, रांची. सदर अस्पताल में उम्मीद की किरण पहल के तहत तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण स्क्रीनिंग मेगा कैंप शुरू हुआ. पहले दिन 50 से अधिक जरूरतमंदों की जांच की गयी. स्क्रीनिंग कर मौके पर ही उनके शरीर के क्षतिग्रस्त अंगों (हाथ-पैर) की माप ली गयी और उन्हें तैयार करने की प्रक्रिया पूरी की गयी. कैंप में झारखंड के दूरदराज इलाकों के अलावा बिहार और पड़ोसी राज्यों से भी लोग शामिल हो रहे हैं. इसका आयोजन रोटरी क्लब ऑफ रांची और महावीर सेवा सदन, कोलकाता संयुक्त रूप से कर रहे हैं. आज और कल भी लगेगा कैंप : शनिवार और रविवार को भी लोग स्क्रीनिंग कैंप का लाभ उठा सकते हैं. इसका शुभारंभ शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और रोटरी रांची के अध्यक्ष गौरव बागरॉय ने किया. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लगाया जा रहा है. समाज के सबसे पिछड़े व जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग प्रदान करना हमारा लक्ष्य है. कैंप में संयोजक के तौर पर हरमिंदर सिंह, लोकेश साहू, रविंदर चड्ढा, दीपक श्रीवास्तव, अमित अग्रवाल, ख्याति मुंजाल, भावना तनेजा और अनंत कुमार सहयोग कर रहे हैं. गंवाना पड़ा था बायां पैर : रांची के नगड़ी प्रखंड से आये मो एनामुल अंसारी के एक पैर में छह महीना पहले डायबिटीज के चलते गंभीर संक्रमण हो गया था. इसके चलते उन्हें बायां पैर गंवाना पड़ा. मालगाड़ी से कट गया था पैर : बिहार के छपरा जिला, दरियापुर थाना के 30 वर्षीय अरविंद राय का पैर मालगाड़ी की चपेट में आने से कट गया. पैसे की कमी के चलते उपचार कराना और कृत्रिम अंग लगवाना संभव नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version