रांची के न्यायायुक्त अरुण कुमार राय झारखंड हाइकोर्ट के बने न्यायाधीश

अरुण कुमार राय का जन्म बिहार के भागलपुर में हुआ था. उनके पिता स्व चक्रधर राय दरभंगा से जिला जज के पद से वर्ष 1999 में सेवानिवृत्त हुए थे. अरुण कुमार राय ने पांच मई 2012 को एडीजे पद पर योगदान दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2024 4:54 AM

रांची : रांची के न्यायायुक्त अरुण कुमार राय को झारखंड हाइकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इस संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर से नियुक्ति वारंट भी जारी हो गया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से 18 जनवरी को श्री राय को हाइकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की अनुशंसा की गयी थी. उल्लेखनीय है कि श्री राय के शपथ लेने के बाद झारखंड हाइकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 19 हो जायेगी. वर्तमान में एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर सहित 18 न्यायाधीश कार्यरत हैं.

काैन है एके राय :

अरुण कुमार राय का जन्म बिहार के भागलपुर में हुआ था. उनके पिता स्व चक्रधर राय दरभंगा से जिला जज के पद से वर्ष 1999 में सेवानिवृत्त हुए थे. अरुण कुमार राय ने पांच मई 2012 को एडीजे पद पर योगदान दिया था. फरवरी 2016 में प्रधान जिला जज के पद पर उनकी प्रोन्नति हुई.

Also Read: झारखंड : हाइकोर्ट से मिली मियाद खत्म, नहीं तय हो सकी नगर निकाय चुनाव की तारीख

जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव हाइकोर्ट के स्थायी जज नियुक्त

केंद्र सरकार ने झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को हाइकोर्ट का स्थायी जज नियुक्त किया है. इस संबंध में विधि व न्याय मंत्रालय के उप सचिव एन प्रसाद के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 जनवरी को जस्टिस श्रीवास्तव को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी.

Next Article

Exit mobile version