10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JCI रांची के नये अध्यक्ष बने अरविंद राजगढ़िया, कहा- संस्था और समाज को ऊंचाइयों पर ले जाना पहली प्राथमिकता

अरविंद राजगढ़िया जेसीआई, रांची के नये अध्यक्ष बने हैं. इसके अलावा छह उपाध्यक्ष, एक सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष का भी चयन हुआ है. वहीं, 20 नये निदेशक भी बनाए गये हैं. वर्ष 2023 के नये टीम का चयन सभी के सर्वसम्मति से हुआ.

Jharkhand News: JCI (Junior Chamber International), रांची की नयी टीम का चयन हुआ है. इसमें अरविंद राजगढ़िया को अध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा तरुण अग्रवाल सचिव, रवि आनंद सह सचिव और अभिषेक जैन कोषाध्यक्ष बने हैं. वहीं, छह उपाध्यक्ष और 20 नये निदेशक भी चुने गये हैं. जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में नये टीम का चयन हुआ. वर्ष 2023 के नये टीम का चयन सभी के सर्वसम्मति से हुआ. इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी संकेत सरावगी ने दिया. इस चुनाव में सभी पूर्व अध्यक्ष, सचिव और अन्य सदस्य उपस्थित थे. वहीं, जेसी अमित खोवाल और जेसी मनीष रामसिसरिया ने भी अहम भूमिका निभायी.

उनकी पूरी टीम पर संस्था और समाज को आगे ले जाने की जिम्मेवारी

JCI, रांची के नये अध्यक्ष चुने जाने पर अरविंद राजगढ़िया ने कहा संस्था और समाज को आगे ले जाने की जिम्मेवारी उनकी टीम के सभी सदस्यों की होगी. कहा कि संस्था और समाज से बड़ा कोई नहीं. सकारात्मक सोच और विकासन्मुखो कार्य के मूलमंत्र को लेकर वो हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे.

अरविंद राजगढ़िया की टीम

जेसीआई, रांची की नयी टीम में छह नये उपाध्यक्ष का चयन हुआ है. इसमें जेसी विक्रम चौधरी, जेसी देवेश जैन, जेसी निखिल अग्रवाल, जेसी प्रतीक जैन, जेसी निशांत मोदी और जेसी पियूष केडिया हैं. इसके अलावा सचिव का पदभार जेसी तरुण अग्रवाल संभालेंगे, जबकि सह सचिव के तौर पर जेसी रवि आनंद निर्वाचित हुए हैं, वहीं कोषाध्यक्ष जेसी अभिषेक जैन चुने गए हैं.

Also Read: पलामू महागिरजाघर में युवा क्रिसमस मिलन समारोह, मांडर विधायक ने कहा- लक्ष्य पर अडिग रहें युवा,देखें तस्वीर

20 नये निदेशक बने
वहीं, 20 नये निदेशक भी बने हैं. इसके तहत अविकल मसकरा, कौशल मुरारका, चंद्रेश बजाज, राहुल टिबरेवाल, निखिल मोदी, अंकित मोदी, संकेत सरावगी, रौनक टेकरीवाल, सौरव जालान, शुभम बुधिया, मोहित बागला, अंकित अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, आदित्य जालान, अंकित मंत्री, अंकित जैन, मयंक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, ऋषभ सिंघानिया और नटवर बाजोरिया मुख्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें