Loading election data...

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग केस में CBI ने रांची में मारा छापा, कई दस्तावेज जब्त

एमसीबी मुंबई ने वर्ष 2021 में चर्चित क्रूज ड्रग केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से ही एमसीबी के अधिकारियों पर वसूली की नीयत से आर्यन खान को फंसाने के आरोप लगाया जा रहे थे

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2023 7:11 AM
an image

सीबीआइ दिल्ली ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में फंसा कर 25 करोड़ रुपये वसूली के आरोप में रांची, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई और गुवाहाटी के कुल 29 ठिकानों पर छापा मारा है. छापामारी के दायरे में मुंबई नारकोटिक ब्यूरो (एमसीबी) के तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े सहित अन्य अधिकारियों व निजी व्यक्तियों को शामिल किया गया है. छापामारी के दौरान अनियमितताओं से संबंधित काफी दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

सीबीआइ ने तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक के अलावा एमसीबी के तत्कालीन अधीक्षक विश्व विजय सिंह, इंटलिजेंस अफसर आशीष रंजन, गैरसरकारी व्यक्ति केपी गोसावी और सेनविल डिसूजा के ठिकानों पर छापा मारा है. एमसीबी मुंबई ने वर्ष 2021 में चर्चित क्रूज ड्रग केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से ही एमसीबी के अधिकारियों पर वसूली की नीयत से आर्यन खान को फंसाने के आरोप लगाया जा रहे थे.

इसमें यह आरोप लगाया गया था कि आर्यन की गिरफ्तारी के बाद 25 करोड़ रुपये की मांग की गयी थी. एक व्यक्ति ने टोकन मनी के रूप में 50 लाख रुपये लिये थे. क्रूज ड्रग केस में गिरफ्तार के बाद चली कानूनी लड़ाई में अदालत ने आर्यन खान को गलत ढंग से फंसाने की बात को स्वीकार करते हुए उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी. इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुख्यालय ने इस प्रकरण में लगे आरोपों की जांच का आदेश दिया था. इस आदेश के आलोक में सीबीआई ने एमसीबी मुंबई के तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी.

Exit mobile version