चांद दिखते ही इटकी के बाजार में चहल-पहल
इटकी के बाजार में रौनक
इटकी. इटकी में बुधवार की देर शाम ईद का चांद देखे जाने की पुष्टि के बाद लोगों ने पटाखा फोड़ कर खुशियां मनायी. वहीं एक दूसरे को ईद की बधाई दी. चांद दिखने के बाद ईद बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी. लोग सामान की खरीदारी में जुट गये. इधर, ईद-उल-फितर की नमाज का समय तय किया गया. मुख्य ईदगाह में सुबह 8.30 बजे, इटकी जामा मस्जिद में सुबह 7:00 बजे, मस्जिद-ए-जाफर में 7:45 बजे, मदीना मस्जिद में 8:00 बजे, कुरगी मस्जिद में 7:30 बजे, कुंदी जामा मस्जिद में 8: 30 बजे, मदरसा जामिया अजीजिया में 7:00 बजे, टिकरा व टुरुगुरु में 8.15 बजे, फिरदौश नगर स्टेशन में 8.30 बजे, रानीखटंगा में 8.45 बजे नमाज अदा की जायेगी.