15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनेश गुप्ता बने एनके एरिया का 26वां महाप्रबंधक

एनके एरिया के 26वें महाप्रबंधक के रूप में दिनेश कुमार गुप्ता ने सोमवार देर शाम को महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर अपना योगदान दिया.

प्रतिनिधि, डकरा

एनके एरिया के 26वें महाप्रबंधक के रूप में दिनेश कुमार गुप्ता ने सोमवार देर शाम को महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर अपना योगदान दिया. निवर्तमान महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने उन्हें एरिया का चार्ज दिया. क्षेत्र के विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया. इसके पहले डकरा पहुंचते ही वह वीआइपी क्लब गए, जहां पहले से मौजूद क्षेत्र के सभी परियोजना पदाधिकारी, सभी विभागीय प्रमुख ने उनका स्वागत किया. एक बैठक कर सभी के साथ परिचय बैठक और सभी विभागों के कार्य प्रणाली और स्थिति से अवगत हुए. इसके बाद वह कार्यालय पहुंचे और एरिया का पदभार ग्रहण किया.

जिम्मेवारी जवाबदेही के साथ निभाना है : महाप्रबंधक

नयी जिम्मेवारी मिली है उसे जवाबदेही के साथ कर्मठता से निभाना है. उक्त बातें एनके एरिया के नये महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि एनके एरिया सीसीएल का एक गौरवशाली क्षेत्र रहा है और यहां एक से बढ़कर एक बड़े अधिकारियों ने महाप्रबंधक के रूप में काम कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. उस परंपरा को और आगे ले जाने के लिए सबके साथ मिलकर काम करना है. उत्पादन माह शुरू हो गया है और अच्छी बात यह है कि यहां की टीम काफी उर्जावान है उसे सही नेतृत्व के साथ चार्ज कर सामुहिक प्रयास से एनके एरिया को ठीक करना है.बताया कि कोयला खनन के लिए जमीन उपलब्ध कराना यहां पहली प्राथमिकता है और अन्य चीजों को धीरे धीरे समझते हुए काम करना है.

दिल जीत गए सुजीत कुमार :

पिछले वर्ष 16 दिसंबर को एनके एरिया में योगदान देने वाले महाप्रबंधक सुजीत कुमार एक साल में पूरे क्षेत्र वासियों का दिल जीतने में कामयाब हो कर यहां से विदा हुए. इस दौरान उन्होंने वन विभाग से जमीन क्लियर कराने के काम को दिशा दी. हर दिल अजीज बनकर उन्होंने सबके दिल पर राज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें