रांची : झारखंड में मांडर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस विधानसभा क्षेत्र में आगामी 23 जून को मतदान कराए जाएंगे. इस उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए झारखंड समेत राष्ट्रीय स्तर की तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर लगाई हुई हैं. इसी सिलसिले में आज रविवार को एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी पार्टी के प्रत्याशी देव कुमार धान के समर्थन में प्रचार करेंगे. ओवैसी विधानसभा क्षेत्र के चान्हो में आयोजित होने वाली एक सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही, वे अपने प्रत्याशी को वोट देने की अपील भी करेंगे. बता दें कि प्रशासन की ओर से एआईएमआईएम को ओवैसी की चान्हो में सभा आयोजित करने की अनुमति दे दी गई है.
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को इटकी प्रखंड के कुंदी, कुरगी, इटकी मोड़, चिनारो पुरियो, पलमा व बिंधानी सहित अन्य गांवों में जन चौपाल लगाकर पार्टी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर के पक्ष में समर्थन मांगा. उन्होंने पलमा में आयोजित जन चौपाल में कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ पैसों के लिए काम करती है. परिवारवाद से इसका पुराना रिश्ता है. अन्नपूर्णा देवी ने बरगड़ी, महुआजाड़ी व चान्हो के बदरी गांव में जन चौपाल को संबोधित किया. आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने बेड़ो प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर गठबंधन की उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर के पक्ष में मतदान की अपील की. विधायक राज सिन्हा, विधायक भानु प्रताप शाही, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने भी चुनाव प्रचार किया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बेड़ो समेत अन्य इलाकों का दौरा कर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जिसे पांच वर्षों तक के लिए अपना विधायक चुना था, उसके साथ धोखा हुआ है. यही वजह है कि दोबारा चुनाव में जाने की जरूरत पड़ी है. महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की आपके चहेते विधायक बंधु तिर्की के सपने को साकार करेगी. बादल पत्रलेख ने गठबंधन प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में टांगरबसली, हेसमी, बरगड़ी सहित अन्य गांवों में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. कहा कि क्षेत्र में विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए गठबंधन को वोट दें. विधायक प्रदीप यादव ने इटकी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की.
Posted By: Sameer Oraon