रांची : झारखंड में 21 मार्च को राज्यसभा का चुनाव होना है. दो सीट पर चुनाव होना है. भाजपा से सांसद समीर उरांव और कांग्रेस के धीरज साहू की सीट खाली हो रही है. झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज है. आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. एनडीए और इंडिया गठबंधन के पास एक-एक सीट का स्पष्ट आंकड़ा है. भाजपा से रांची की पूर्व मेयर व राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा का नाम आगे है. पार्टी ने राज्यसभा सांसद समीर उरांव को लोहरदगा से प्रत्याशी बना दिया है. भाजपा चुनाव समिति की ओर से राज्यसभा के लिए समीर उरांव के साथ-साथ आशा लकड़ा नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया था. पार्टी सूत्रों के अनुसार राज्यसभा में किसी आदिवासी चेहरे को ही उतारने का मन पार्टी ने बनाया है.इधर इंडिया गठबंधन में कांग्रेस कोटे की सीट पर चुनाव होना है. लेकिन प्रदेश में राजनीतिक हालात बदले हुए हैं. झामुमो ने डॉ सरफराज अहमद से गांडेय विधानसभा की सीट खाली करायी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अहमद को राज्यसभा का कमिटमेंट है. झामुमो शायद इसको लेकर इंडिया गठबंधन में सीट के लिए दबाव बनाये. बदली राजनीतिक हालात में झामुमो कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व को मनाने में भी सफल हो जाये. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गठबंधन का राह आसान करने के लिए सर्वमान्य हल की दिशा में दोनों ही दल आगे बढ़े. राज्यसभा में शायद कांग्रेस किसी किचकिच में ना पड़े. इधर कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की. इसमें राज्यसभा के संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई. प्रभारी श्री मीर ने पार्टी विधायकों से संभावित नाम मांगे थे. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार ज्यादतर विधायकों ने धीरज साहू को फिर से मौका देने का प्रस्ताव दिया है. कुछ विधायकों ने सुबोधकांत सहाय और फुरकान अंसारी का भी नाम दिया है. हालांकि निर्णय कांग्रेस नेतृत्व को लेना है.
राज्यसभा की दो सीटों के लिए अधिसूचना आज
झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होना है. इसको लेकर चार मार्च को अधिसूचना जारी हो जायेगी. इसके बाद नॉमिनेशन हो सकेगा. जानकारी के मुताबिक यहां धीरज साहू और समीर उरांव के दो सीट खाली हो रही हैं. ऐसे मे दो सीटों के लिए नये उम्मीदवार का चयन होना है. धीरज साहू कांग्रेस कोटे से राज्यसभा सदस्य बने थे, जबकि समीर उरांव भाजपा से थे.