23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा लकड़ा का बढ़ा कद, पश्चिम बंगाल इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी में भी हुई शामिल

कमेटी में शामिल होने पर हर्ष जताते हुए आशा लकड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार जताया है.

रांची : भाजपा नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर 15 सदस्यीय इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया है. इसमें झारखंड की पूर्व मेयर व राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा को भी शामिल किया गया है. इस कमेटी में पांच केंद्रीय स्तर के नेता व 10 प्रदेश स्तर के नेता शामिल किये गये हैं. केंद्रीय स्तर के नेताओं में सुनील बंसल, अमिल मालवीय, मंगल पांडेय, आशा लकड़ा व सतीश धंड व प्रदेश स्तर के नेताओं में सुकांत मजूमदार, शुभेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, राहुल सिन्हा, लॉकेट चटर्जी,

अग्निमित्रा पॉल, ज्योतिर्मय सिंह महतो, दीपक बर्मन, अमिताभ चक्रवर्ती व जगन्नाथ चट्टोपाध्याय शामिल हैं. पिछले दिनों मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद विधायक दल के नेता चयन को लेकर आशा लकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. कमेटी में शामिल होने पर हर्ष जताते हुए आशा लकड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार जताया है.

Also Read: 4 माह बाद रांची नगर निगम की बैठक, लेकिन मेयर आशा लकड़ा नदारद, 2 साल से लटक रहीं योजनाएं पारित
कौन हैं आशा लकड़ा?

बता दें कि आशा लाकड़ा भाजपा की राष्ट्रीय सचिव हैं. वे झारखंड के गुमला जिले के चुहरू गांव रहने वाली हैं. आशा के पिता हरि चरण भगत सीआरपीएफ के जवान थे. आशा की मां नहीं हैं. इनकी 3 और बहनें हैं. आशा बेहद साधारण परिवार से आती हैं. इनके परिवार का कोई भी सदस्य राजनीति में शामिल नहीं है. आशा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी शामिल रही हैं. एबीवीपी में कॉलेज सचिव से लेकर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य तक की जिम्मेदारियां निभाईं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें