आशीष डे हत्या मामले की सुनवाई अब दूसरी बेंच में होगी

वर्ष 2007 में जमशेदपुर के साकची आम बागान के पास आशीष डे की गोली मार कर हुई थी हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:57 PM

रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने जमशेदपुर स्थित श्री लेदर्स के मालिक आशीष डे की हत्या मामले में सजायफ्ताओं की ओर से दायर क्रिमिनल अपील याचिका पर आंशिक सुनवाई की. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दाैरान मामले को किसी दूसरी सक्षम बेंच में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी अमलेश सिंह, विनोद सिंह व जितेंद्र सिंह की ओर से क्रिमिनल अपील याचिका दायर कर निचली अदालत द्वारा दी गयी सजा को चुनाैती दी गयी है. दो नवंबर 2007 को जमशेदपुर के साकची आम बागान के पास आशीष डे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. जमशेदपुर की निचली अदालत ने 17 सितंबर 2011 को आरोपी जितेंद्र कुमार सिंह, अमलेश कुमार सिंह व विनोद कुमार सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी. तीनों सजायाफ्ता वर्तमान में सजा काट रहे हैं. देवेंद्र नाथ महतो ने जेल से भेजा चुनावी शपथ पत्र : रांची. झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के रांची लोक सभा क्षेत्र से प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो ने सोमवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार से अपना नामांकन शपथ पत्र भेजा. जेल से निर्धारित प्रक्रिया के बाद शपथ पत्र भेजा गया. शनिवार को नामांकन के पूर्व पुलिस ने देवेंद्र नाथ महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. प्रत्याशी देवेंद्र महतो ने लालपुर थाना कांड संख्या-251/2021 में जमानत याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई सात मई को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है