Loading election data...

एएसआइ ने की थी गाली-गलौज, गुस्से में कर दी थी हत्या

एएसआइ ने की थी गाली-गलौज, गुस्से में कर दी थी हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2020 6:18 AM

रांची : हटियाएएसआइ कामेश्वर रविदास की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए अारोपी अजीत तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार आरोपियों की तलाश जारी है़ अजीत की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर और अन्य सामान बरामद किये गये हैं. उसने पुुलिस को बताया है कि हमलोग खा पी रहे थे, उसी समय एएसआइ ने गाली-गलौज की तो गुस्से में पत्थर से एएसआइ के सिर पर वार कर दिया़ जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी थी़

हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को खदान में फेंक दिया गया था़ यह जानकारी सिटी एसपी सौरभ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी़ सिटी एसपी ने कहा अब तक की जांच में अवैध संबंध का कोई मामला सामने नहीं आया है़ हालांकि अन्य चार युवकों की गिरफ्तारी के बाद कुछ और तथ्य सामने आ सकते है़ं अभी तक अजीत तिर्की जो बता रहा है उसके अनुसार अनुसंधान में ये तथ्य सामने आये हैं. इसलिए हत्या का और कोई कारण अब तक नहीं पता चला है़

हालांकि पुलिस अभी भी दूसरे एंगल से जांच कर रही है़ क्या था मामलासिटी एसपी सौरभ ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि पांच लोग स्कूल के समीप बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान एएसआइ वहां पहुंचा और गाली देने लगा़ गुस्से में आकर हमलोगों ने उसकी हत्या कर दी़ उसने पुलिस को बताया कि चार युवकों में से दो को वह पहचानता है. इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था़

चार युवकों को पीआर बांड पर छोड़ा दूसरी ओर तुपुदाना ओपी पुलिस ने हत्याकांड में पूछताछ के लिए पांच दिन से थाना में रखे गये युवकों में से चार को मंगलवार को पीआर बांड पर छोड़ दिया. इनमें भोला लोहरा, जगत पाल, सावन उरांव एवं स्टीफन शामिल हैं.

गौरतलब है कि निर्दोष होने की बात कहते हुए उक्त युवकों को छोड़ने के लिए ग्रामीणों ने तुपुदाना ओपी का घेराव कियाथा़ मामले में पूछताछ के लिए पुलिस मंगलवार को दो महिलाओं को भी थाना लायी़ हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें भी छोड़ दिया गया़

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version