19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग जीत कर लौटे एएसआइ सुकर टोप्पो, डीजीपी बोले : इनसे काम करने की मिलेगी प्रेरणा

कोरोना वाॅरियर्स रांची जिला बल के एएसआइ सुकर टोप्पो स्वस्थ होकर वापस आ गये हैं. रांची के हॉट स्पाॅट हिंदपीढ़ी में तैनाती के दौरान एएसआइ कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये थे. एएसआइ कहते हैं कि मैं हिंदपीढ़ी में 19 अप्रैल से ड्यूटी कर रहे था.

रांची : कोरोना वाॅरियर्स रांची जिला बल के एएसआइ सुकर टोप्पो स्वस्थ होकर वापस आ गये हैं. रांची के हॉट स्पाॅट हिंदपीढ़ी में तैनाती के दौरान एएसआइ कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये थे. एएसआइ कहते हैं कि मैं हिंदपीढ़ी में 19 अप्रैल से ड्यूटी कर रहे था. 22 अप्रैल को कोरोना टेस्ट कराया. 27 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली. साथी सहकर्मियों ने मुझे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान डीजीपी एमवी राव, पुलिस विभाग के अन्य अफसर व साथी फोन पर बातें करते रहे और मेरा हौसला बढ़ाते रहे.

कोविड-19 अस्पताल में तैनात डॉक्टर, नर्स और सफाइकर्मियों ने भी बहुत सहयोग किया. बेहतर इलाज किया, परिणाम सामने है. मैं पूरी तरह से स्वस्थ होकर आप सबके सामने हूं. कोरोना एेसी बीमारी नहीं है, जिससे लड़ा नहीं जा सकता. बस हौसला बनाये रखें. हम सबको मिल कर इस महामारी पर जीत हासिल करनी है. जरूरत है सरकार के निर्देशों का लोग पालन करें. घर में रहें, सुरक्षित रहें. बॉक्ससुकर टोप्पो के जजबे को सलाम : डीजीपीएएसआइ सुकर टोप्पो के स्वस्थ होकर आने पर डीजीपी एमवी राव ने प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सुकर टोप्पो ने कोरोना से जंग जीत कर हम सभी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपना कार्य करने के लिए प्रेरित किया है. इनके जज्बे को सलाम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें