Archery : बोकारो के गोल्डी मिश्रा का एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चयन

बोकारो जिला के चंदनकियारी प्रखंड के अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज गोल्डी मिश्रा का जूनियर एशिया कप के लिए भारतीय जूनियर तीरंदाजी टीम में चयन हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:07 AM

बोकारो. बोकारो जिला के चंदनकियारी प्रखंड के अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज गोल्डी मिश्रा का जूनियर एशिया कप के लिए भारतीय जूनियर तीरंदाजी टीम में चयन हुआ है. यह ट्रायल 14 से 17 जनवरी तक साई कोलकाता में आयोजित की गयी थी. उक्त ट्रायल में गोल्डी मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में स्थान बनाया. एशिया कप तीरंदाजी प्रतियोगिता आगामी 16 से 23 फरवरी तक बैंकॉक के थाईलैंड में होगी. उल्लेखनीय है कि गोल्डी मिश्रा ने इससे पूर्व कई राज्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के केंद्रीय प्रतियोगिताओं में दर्जनों पदक जीतकर राज्य व देश का नाम रोशन किया है. गोल्डी का भारतीय टीम में चयन होने पर बोकारो तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, सचिव एंजेला सिंह, वरीय उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय प्रशिक्षक करण कुमार कर्मकार समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version