Powerlifting : रांची की पूनम ने जीता स्ट्रांग वुमैन ऑफ एशिया का खिताब
रांची की पूनम ने जीता स्ट्रांग वुमैन ऑफ एशिया का खिताब
रांची. रांची की पूनम मिश्रा ने गोवा में आयोजित एशिया रॉ पावर लिफ्टिंग में तीन गोल्ड समेत स्ट्रांग वुमैन ऑफ एशिया का खिताब जीता. गोवा में 1-3 दिसंबर तक आयोजित चैंपियनशिप में पूनम ने ओवरऑल पावर लिफ्टिंग, सिंगल बेंचप्रेस और सिंगल डेडलिफ्ट में गोल्ड जीते. चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें स्ट्रांग वुमैन ऑफ एशिया का खिताब दिया गया. जोरार (नामकुम) की रहनेवाली पूनम फिटनेस फर्स्ट जिम में सुनील मुंडा की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही है. उन्होंने अब तक स्टेट, नेशनल, ईस्टर्न इंडिया और खेलो इंडिया में आठ गोल्ड, सात सिल्वर और एक ब्रांज हासिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है