आठवीं एशियन गोजो-रियू कराटे चैंपियनशिप का आयोजन छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नेशनल गेम्स पार्क पुणे में सात, आठ और नौ जून को किया जा रहा है. इसमें एशिया महादेश के सभी देशों की टीमें भाग लेंगी. भारतीय टीम में सभी राज्यों से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे. वहीं झारखंड राज्य यूनियन ऑफ गोजो रियू कराटे ऑर्गेनाइजेशन के चयनित खिलाड़ी भी भारतीय टीम के हिस्सा होंगे. इसके बालिका वर्ग में समृद्धि पांडेय, संजीवनी सिंह, वेदिका लाल, अस्मिता शाह, श्रुजनिका, अवनेशा गुप्ता, जोया फातिमा और प्राची तिर्की, बालक वर्ग में कमलनाथ महतो, रूद्र प्रताप सिंह, एरिल किस्कू, वेदांत लाल और पार्थ रंजन शामिल हैं. टीम की कोच सेंसाइ पूनम कुमार सिंह होंगी व टीम के मैनेजर जितेंद्र कुमार पांडे होंगे. आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शिहान सैयद मोजीबउद्दीन, महासचिव शिहान साधन चंद्र लोहार एवं सचिव सेंहाइ आशीष कुमार पांडे ने टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी है. ये जानकारी आर्गेनाइजेशन के प्रवक्ता अनुरंजन सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है