रांची की आद्या का चयन एशियाई जूनियर एकल स्क्वॉश चैंपियनशिप में

इस ट्रायल में बालिका अंडर-13 में देश के टॉप सात खिलाड़ियों को बुलाया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:58 PM

रांची. रांची की आद्या बुधिया का चयन 31वीं एशियाई जूनियर एकल स्क्वॉश चैंपियनशिप के लिए किया गया है. चैंपियनशिप का आयोजन इस्लामाबाद में 25 से 29 जून तक किया जायेगा. इसमें आद्या भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. आद्या एशियाई जूनियर एकल के सेलेक्शन ट्रायल में शामिल हुई थीं, जिसका आयोजन दो से पांच मई तक हुआ था. इस ट्रायल में बालिका अंडर-13 में देश के टॉप सात खिलाड़ियों को बुलाया गया था. इनमें आद्या ने बेहतर परफॉरमेंस देते हुए पहले स्थान पर अपनी जगह बनायी. आद्या बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम की छात्रा हैं और इनके कोच पुनीत पारिक हैं. आद्या बुधिया ने इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्क्वॉश प्रतियोगिता में भाग लिया है और पदक भी प्राप्त किया है. पिछले वर्ष स्कॉटलैंड में आयोजित 2023 स्कॉटिश जूनियर ओपन स्क्वॉश विमेन अंडर-13 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए आद्या ने खिताब अपने नाम किया था. आद्या वर्तमान में मेन रोड स्थित क्रॉस कोर्ट में प्रशिक्षण ले रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version