Crime News : ज्वेलरी दुकान में घुसकर मारपीट व छिनतई
लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज
रांची. मेन रोड सर्जना चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान में घुसकर मारपीट व छिनतई के आरोप में सौगत पाल ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि 23 दिसंबर की दोपहर पुष्पा डे, काजल डे, जया डे, राज डे, संतोष डे (शीतल डे) सहित कई अज्ञात लोगों ने दुकान पर धावा बोल दिया. कर्मचारी दीपक बर्मन के साथ मारपीट की. उस पर धारदार हथियार से हमला किया. बीच-बचाव कर दीपक बर्मन को वहां से हटाया. सौगत पाल के अनुसार उक्त लोगों ने पूर्व में उनसे शादी के लिए पांच लाख, मशीनरी खरीद के लिए एक लाख व भवन निर्माण के लिए तीन लाख 40 हजार रुपये उधार लिया था. रुपये की मांग करने पर शीतल डे की छोटी बेटी काजल डे अक्सर दुकान पर आती थी और थोड़ा-थोड़ा कर बैंक ट्रांसफर के माध्यम से मेरे खाते में भुगतान करती थी. लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद जब उनलोगों द्वारा कुछ भी रुपये नहीं दिया गया, तो दीपक बर्मन को संतोष डे के पास शेष राशि मांगने के लिए भेजा. तब उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया. इसके बाद दुकान में घुसकर हमला कर दिया. इस दौरान पुष्पा डे ने काउंटर में रखे 4.53 ग्राम के सोने की चेन को उठा लिया. काजल डे ने दीपक के गले से सोने की लगभग एक भर की चेन छीन ली. उल्लेखनीय है कि मामले में काजल डे की ओर से डेली मार्केट थाना में सौगत पाल सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है