Crime News : गर्भवती के साथ मारपीट, पति सहित छह पर केस
पति व सास-ससुर पर केस दर्ज
रांची. कर्बला टैंक रोड चिस्तिया नगर निवासी गर्भवती महिला से दहेज के लिए मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पति मोहसिम अंसारी, ससुर-सास सहित ससुराल के छह लोगों पर लोअर बाजार थाना में केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार उसकी शादी कांके पतराटोली निवासी मोहसिम अंसारी के साथ हुई है. दहेज की मांग को लेकर आरोपी पक्ष के लोगों ने उसके साथ 18 जनवरी को मारपीट की. महिला किसी तरह से वहां से भाग कर मायके पहुंची औँर सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद घटना की सूचना एक फरवरी को लिखित रूप से लोअर बाजार थाने में की.
लापता दो नाबालिग छात्रों के बारे में पुलिस को मिले सुराग
रांची. लोअर बर्दवान कंपाउंड स्थित घर से निकलने के बाद लापता दो नाबालिग छात्रों (दोनों दोस्त) के बारे में सीसीटीवी की जांच से पुलिस को सुराग मिले हैं. पुलिस की जांच में अंतिम बार दोनों कांटाटोली में एक वाहन में सवार होते नजर आये हैं. इसके आगे के रूट का पुलिस ट्रेस करने का प्रयास कर रही है, ताकि दोनों नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया जा सके. मालूम हो कि दोनों नाबालिग शुक्रवार की शाम घर से निकलने के बाद लापता हो गये थे. दोनों खेलकर लौटने की बात बोलकर निकले थे. लेकिन दोनों के नहीं लौटने पर एक छात्रा की पिता के शिकायत पर शनिवार को दोनों के अपहरण को लेकर केस दर्ज कराया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है