Ranchi News : महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट
कृष्णापुरी रोड नंबर 10 ए निवासी महिला ने दर्ज कराया केस
रांची. कृष्णापुरी रोड नंबर 10 ए निवासी महिला सुनीता देवी ने कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट के आरोप में चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि वह दिलीप रजक के मकान में किरायेदार के रूप में रहती है. उसके घर में अचानक राधिका देवी नामक महिला तीन-चार महिलाओं के साथ घुस आयी और मारपीट की. थोड़ी देर बाद सभी महिलाएं फिर दो अन्य लड़कों को लेकर घर में आयी और दोबारा मारपीट की. बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने पड़ोसियों के साथ भी मारपीट करने के साथ गाली-गलौज किया. दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है