Crime News : महिला दुकानदार के साथ मारपीट
11 नामजद सहित 40-50 अज्ञात पर केस
रांची.सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में रहने वाली तथा वहीं दुकान चलाने वाली सरिता देवी ने मारपीट के आरोप में 11 नामजद सहित 40-50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि खादगढ़ा फ्लैट के अर्जुन राम, आलोक राम तथा बल्लू उर्फ रौशन महतो उसकी दुकान पर पहुंचे और कुछ सामान खरीदा. पैसा मांगने पर वे लोग गाली-गालौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये. विरोध करने पर वे लोग उस समय चले गये. सरिता देवी के अनुसार थोड़ी देर बाद 40-50 अज्ञात लोग आये और उनसे व परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. दुकान से 15 हजार नकद निकाल लिया. इधर, आरोपी अर्जुन राम के पिता संजय राम ने भी महिला दुकानदार व उसके परिवार वालों पर जातिसूचक गाली देने व मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तकादा करने पर छेड़छाड़ व मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
रांची. कोकर के टुनकी टोला निवासी महिला ने 40 हजार रुपये का तकादा करने पर छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप में उसी मुहल्ले में किराये के घर में रहने वाले शिवम कुमार के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि मूल रूप से हजारीबाग निवासी शिवम को तीन साल पहले 40 हजार रुपये कर्ज दिया था. उसी का तकादा कर रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है