रांची. रातू रोड स्थित जायसवाल पेट्रोल पंप (श्री गोपाल ऑटोमोबाइल) पर कार से पहुंचे कुछ लोगों ने नोजल मैन सुधीर, राजेश व भोला से मारपीट की और उसके साथ गाली-गलौज करने के साथ अभद्र व्यवहार किया. साथ ही पेट्रोल पंप में आग लगाने की धमकी दी और पैसे लूटने का प्रयास किया. घटना शनिवार की देर रात लगभग दो बजे की है. कार (जेएच 01 डीएफ-5152) में आशीष दिवानिया, अक्षय सेठी व एक अन्य व्यक्ति सवार थे. इन्हीं लोगों पर नोजल मैन के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप है. इस संबंध में श्री गोपाल ऑटोमोबाइल के संचालक राहुल कुमार जायसवाल ने सुखदेवनगर थाना में लिखित शिकायत की है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद है. संचालक ने सीसीटीवी फुटेज एसएसपी को देकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. संचालक ने घटना के संबंध में दक्षिणी छोटानागपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन को जानकारी दी है. घटना के बाद पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष राजहंस मिश्रा सहित सभी सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया है. श्री मिश्रा ने भी पुलिस के उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है